रिलायंस जिओ ने दिवाली 2024 के मौके पर अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक धमाकेदार ऑफर की घोषणा की है। इस खास ऑफर के तहत जिओ यूजर्स को पूरे 12 महीने तक फ्री 5G इंटरनेट डेटा का लाभ दिया जाएगा। इतना ही नहीं, साथ में स्मार्टफोन खरीद पर भारी छूट और फाइबर यूजर्स के लिए स्पेशल कूपन का भी लाभ दिया जा रहा है।
अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस Jio दिवाली ऑफर का फायदा कैसे उठाया जाए, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।
क्या है Jio Diwali Offer 2024?
Jio Diwali Offer के अंतर्गत जिओ यूजर्स को दो बड़े फायदे मिल सकते हैं:
पूरे 12 महीने तक 5G इंटरनेट फ्री में
₹20,000 तक की शॉपिंग पर कई डिजिटल कूपन और ऑफर्स
इसका लाभ लेने के लिए आपको Reliance Digital या MyJio Store से ₹20,000 तक की खरीदारी करनी होगी। यदि आप ऑफर के लिए एलिजिबल पाए जाते हैं, तो आपके नंबर पर यह ऑफर स्वतः एक्टिवेट कर दिया जाएगा।
शर्तें और जरूरी बातें:
- यह ऑफर केवल 3 नवंबर 2024 तक वैध है।
- केवल उन्हीं ग्राहकों को ऑफर मिलेगा जो जिओ 5G कवरेज एरिया में हैं।
- ऑफर का लाभ एक बार प्रति ग्राहक के आधार पर दिया जाएगा।
- फाइबर यूजर्स को अलग से 3 महीने तक फ्री सर्विस का लाभ भी मिल सकता है।
स्मार्टफोन ऑफर: सिर्फ ₹99 में Jio Phone!
दिवाली ऑफर के तहत Jio ने अपने 4G फोन की कीमत घटाकर ₹999 से सिर्फ ₹99 कर दी है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है और इसमें ऑनलाइन पेमेंट, डिजिटल ट्रांजैक्शन, और वॉलेट से जुड़ी कई सुविधाएं दी गई हैं।
जिओ फाइबर यूजर्स के लिए कूपन ऑफर
- Reliance Jio Fiber यूजर्स को इस दिवाली 12 डिजिटल कूपन दिए जाएंगे।
- यह कूपन अक्टूबर 2024 से अक्टूबर 2025 के बीच एक्टिवेट किए जा सकते हैं।
- ये कूपन MyJio App, Reliance Digital, JioMart और Jio Store पर उपयोग किए जा सकते हैं।
बिना लिमिट के 5G इंटरनेट का आनंद
इस ऑफर का सबसे बड़ा आकर्षण है Unlimited High-Speed 5G Data। यूजर्स बिना डेली डेटा लिमिट की चिंता किए पूरे एक साल तक फ्री 5G इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं। यह ऑफर खासकर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जो हेवी इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं।
डिस्क्लेमर:
यह जानकारी आधिकारिक जिओ वेबसाइट, डिजिटल प्लेटफॉर्म और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर तैयार की गई है। ऑफर की पात्रता, वैधता और शर्तें समय-समय पर बदल सकती हैं। कृपया किसी भी फाइनेंशियल निर्णय से पहले Jio की आधिकारिक वेबसाइट या स्टोर से कंफर्म कर लें। यह लेख केवल सामान्य सूचना के लिए है।
ये भी पढ़े : Sahara India Payment List : सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं के लिए खुशखबरी! 50,000 की रिफंड लिस्ट जारी ।