Jio Offer : Reliance जियो अपने यूजर्स के लिए 84 दिनों की वैलिडिटी वाले दिन नए शानदार रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। अब यूजर्स को बार-बार के रिचार्ज अंदर से छुटकारा मिलेगा। जिसमें यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हाई स्पीड 4G इंटरनेट यदि आपके पास 5G स्मार्टफोन है तो अनलिमिटेड इंटरनेट चलाने का शानदार मौका या प्लान के तहत मिलने वाला है। अगर आप भी जिओ के एक ऐसे यूजर है जो किफायती कीमतों वाली पोस्टपेड रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं। तो जिओ कंपनी आपके लिए तीन नए शानदार रिचार्ज प्लान लाई है।
₹909 Entertainment Plan (84 दिन)
जिओ गया प्लान की कीमत ₹909 मैं आपको रोजाना 2GB के साथ इंटरनेट किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा रोजाना 100 एसएमएस + SonyLIV और Zee5 समेत कुछ OTT सब्सक्रिप्शन, एवं JioCinema, JioTV, JioCloud जैसे Jio ऐप्स तक एक्सेस इतना नहीं बल्कि आपको यह प्लान के तहत 5G इंटरनेट का भी आनंद ले पाएंगे।
Jio ₹395 रिचार्ज प्लान
जिओ के प्रिय यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी वाले यह रिचार्ज प्लान की कीमत का खर्च 395 आएगा जिसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा कुल मिलाकर 6GB इंटरनेट हाई स्पीड के साथ पूरे 84 दिनों के लिए प्रदान की जाती है। यदि आपका इंटरनेट चलाते समय समाप्त हो जाता है तो भी (वाटर-फॉलो स्पीड 64 kbps बाद), 1000 SMS, कोई दैनिक डेटा लिमिट नहीं है।
₹799 रिचार्ज प्लान
जिओ के सबसे पॉपुलर पोस्टपेड रिचार्ज प्लान जिसकी कीमत ₹799 है इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी डाटा के साथ किसी भी नेटवर्क का अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा यह रिचार्ज प्लान प्रदान की जाती है।
₹799 से ₹1799 तक के प्लान्स में 1.5–3 GB/day डेटा के साथ Jio ऐप्स, Netflix और Prime Video Mobile Edition शामिल हैं।
इसके अलावा Rs 479 के ऊपर ₹799 से ₹1799 तक के प्लान्स में 1.5–3 GB/day डेटा के साथ Jio ऐप्स, Netflix और Prime Video Mobile Edition शामिल हैं ।
आप क्या करना चाहेंगे?
यदि आप MyJio ऐप में जाकर प्लान देख सकते हैं, तो ₹395/₹479 बेसिक प्लान्स वहां “Value” टैब में मिलते हैं। Pls ध्यान दें कि availability हर समय और क्षेत्र में अलग हो सकती है। इनमें से कोई प्लान आज भी आपके लिए उपयुक्त लगे या आप कोई विशेष जानकारी चाहते हों (जैसे 5G कवरेज, MyJio में कैसे प्राप्त करें), तो हिंदी में आगे विस्तार से बताना खुशी होगी ।
ये भी पढ़िए>>>Mobile Se Loan Kaise Le : घर बैठे मोबाइल ऐप से लाखों रुपए का लोन 0% ब्याज के साथ कुछ ही मिनट में प्राप्त करें