PNB Bank : अगर आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं और पंजाब नेशनल बैंक में आपका खाता है तो आप सभी के लिए एक बड़ी खबर निकल कर आई है। सभी को बता दें कि अब हर महीने आपको अपने पंजाब नेशनल बैंक में इतने रुपए मेंटेन करके रखना पड़ेगा। आईए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से!
पंजाब नेशनल बैंक के जितने भी कस्टमर हैं और जिनका सेविंग अकाउंट खुला हुआ है उन सभी के लिए सेवाओं में बदलाव किए जाने की बड़ी घोषणा कर दिया गया है। यह बदलाव में मिनिमम बैंक बैलेंस बनाए रखने के लिए नया नियम 1 अक्टूबर 2024 में लागू हो जाएंगे।
3 Month के आधार पर आवश्यक न्यूनतम बैलेंस PNB Bank
ग्रामीण – ₹500
सेमी अर्बन – ₹1000
अर्बन और मेट्रो शहर – ₹2000
अगर आपका तिमाही एवरेज बैलेंस में 50% का का मी रही तो ग्रामीण एरिया में आपको ₹50 अर्बन एरिया में₹100 इस प्रकार अर्बन और मेट्रो एरिया में आपको ₹150 का शुल्क पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से लिया जाएगा। इसी तरह यदि न्यूनतम राशि 50% से ज्यादा कम होती है तो ग्रामीण क्षेत्र में ₹100 अर्बन क्षेत्र में डेढ़ सौ रुपए और वही अर्बन मेट्रो क्षेत्र में लड़ाई सो रुपए का शुल्क झुकना होगा।
50% के बाद भी अगर किसी बैंक धार का न्यूनतम एवरेज काम हो जाए तो इस अनुपात में शुल्क भी बढ़ाया जाएगा। एक सीमा के बाद यदि एवरेज रकम 100% और भी काम हो जाता है तो ग्रामीण एरिया के ग्राहकों को पर न्यूनतम ₹1 और अधिकतम₹30 का शुल्क देना पड़ेगा। इसी प्रकार से भी अर्बन क्षेत्र एरिया मैं न्यूनतम ₹1 और अधिकतम₹60 का शुल्क तय किया गया है। वही बात करें अर्बन और मेट्रो एरिया में तो आपको 5% और कम होने पर ही न्यूनतम₹1 और अधिकतम ₹100 का शुल्क लगेगा।
ये भी पढ़े :- Jio Recharge Plan : जिओ ग्राहकों को बल्ले-बल्ले 895 में मिलेगा 1 साल तक वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री।