Realme GT7 5G : रियलमी का 120 मेगापिक्सल कैमरा वाला नया स्मार्टफोन, 5800mAh बैटरी के साथ |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Realme GT7 5G : रियलमी कंपनी के द्वारा एक नए 5G स्मार्टफोन भारतीय ऑटो सेक्टर बाजार में लॉन्च की गई है जी स्मार्टफोन का नाम – Realme GT7 5G है। इस स्मार्टफोन में कई तरह के ऐसे प्रीमियम फीचर्स ऐड किया गया है जिसके बाद यह स्मार्टफोन और भी ज्यादा शानदार लुक प्रदान करती है। कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन को बेहद ही कम कीमत में शानदार कैमरा क्वालिटी लंबे बैटरी बैकअप तगड़ा गेमिंग के लिए बनाया गया है।

Realme GT7 5G Specifications

  • प्रोसेसर – Qualcomm Snapdragon 8 Elite (TSMC 3nm प्रोसेस)
  • डिस्प्ले – 6.78 इंच LTPO AMOLED, 1.5K रेजोल्यूशन (1264 x 2780), 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट
  • कैमरा
    पीछे – 50MP (Sony LYT-700) + 8MP अल्ट्रा-वाइड + 50MP टेलीफोटो (पेरिस्कोप)
    सामने – 16MP सेल्फी कैमरा
  • बैटरी – 5800mAh (2900mAh डुअल सेल), 120W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग
  • रैम और स्टोरेज – 12GB / 16GB LPDDR5X रैम, 256GB / 512GB / 1TB UFS 4.0 स्टोरेज
  • ऑपरेटिंग सिस्टम – Android 15 आधारित Realme UI 6.0
  • IP69 रेटिंग (वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट), अंडरवॉटर कैमरा मोड, AI स्नैप मोड

Display

रियलमी 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच की Full HD+ और इमर्सिव व्यूइंग LTPO AMOLED दी गई है जो बहुत ही ज्यादा स्मूथ परफॉर्मेंस देती है। जो 120Hz रेट के साथ आती है जिसे स्मूथ स्क्रोलिंग और गेमिंग अनुभव के लिए बेहतरीन होती है। डिस्प्ले को खरोच और हल्के झटके से बचने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और 4500 nits पिक ब्राइटनेस जो सूरज की रोशनी में भी स्क्रीन पूरी तरह साफ दिखाई देती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Battery 

रियलमी के नए 5G स्मार्टफोन में कंपनी के द्वारा 5800mAh की बड़ी बैटरी और 120 वाट के फास्ट चार्जिंग दी गई है जो लंबे समय तक टिका रहता है। चार्जिंग स्पीड इस स्मार्टफोन की इतनी तेज है कि कुछ ही मिनट में जीरो से 100% फुल चार्ज हो जाती है। इतना ही नहीं बल्कि यह स्मार्टफोन एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद लंबे समय तक टिका रहता है।

Camera

कैमरा क्वालिटी की बात किया जाए तो इस 5G नए स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा Sony LYT-700 सेंसर के साथ आती है जो दिन और रात दोनों में उत्कृष्ट फोटो क्वालिटी प्रदान करता है। 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड लेंस के साथ यह डिवाइस विभिन्न फोटोग्राफी सहयोग के लिए उपयुक्त है। वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का झकास कैमरा क्वालिटी सेटअप दी गई हैं।

Realme GT7 5G Price in India

कंपनी के द्वारा भारत में विभिन्न स्टोरेज वेरिएंट के साथ दो कलर में Mars Orange और Galaxy Grey यह स्मार्टफोन को उपलब्ध किया गया है। जिसमें 12 जीबी रैम प्लस 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत करीबन ₹52,999 और 16GB रैम प्लस 512 जीबी एंड इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹59,999 है। यह 5G स्मार्टफोन अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है जहां पर बैंक ऑफर और नॉन-कॉस्ट EMI निकलती प्रदान किया जा रहे हैं

Read More>>>Vivo का 50MP झकास सेल्फी कैमरा, 12GB रैम के साथ 80W का सुपर फास्ट चार्जर वाला फोन

My name is Uttam Kumar, I come from Bihar (India), I have graduated from Magadh University, Bodh Gaya. Further studies are ongoing. I am the owner of Bsestudy.in Content creator with 5 years of experience in digital media. We started our career with digital media and on the basis of hard work, we have created a special identity for ourselves in this industry. (I have been active for 5 years, experience from electronic to digital media, keen eye on political news with eagerness to learn) BSE Study keeps you at the forefront, I try to provide good content and latest updates to my readers.You can contact me directly at ramkumar6204164@gmail.com