Vishnupad Mahabodhi Corridor: गया और बोधगया में कॉरिडोर बनने से बढ़ेगा पर्यटन, दुगनी लोगों की इनकम होगी
वर्ष 2024 में केंद्रीय बजट गया के लिए खास रहा विष्णु को पत्र और महाबोधि कॉरिडोर के अलावा वैशाली बोधगया एक्सप्रेस वे के साथ विकास की एक लंबी लकीर की उम्मीद यहां लोगों ने की है बिहार के बड़े जिले में से गया भी एक है अपनी पौराणिकता के लिए धार्मिक व पर्यटन महत्व की नगरी होने के साथ साहित्य संस्कृत व राजनीतिक दृष्टि से भी अति महत्वपूर्ण है हालांकि बजट की घोषणाओं के अलावा केंद्र सरकार की ओर से गया जंक्शन को अब वर्ल्ड क्लास स्टेशन का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।
इसको लेकर काफी तेजी से काम चल रही है गया एयरपोर्ट को लेकर भी कहीं विकास के काम हुए हैं आमस दरभंगा और वाराणसी से कोलकाता तक भारतमाला सड़क परियोजना भी जल्द चालू हो जाएगी इसके अलावा NH-82 का एक भाग और बनाया जा रहा है इससे शहर में जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगी इसके अलावा शहर के बाहर बाहर दो-तीन बाईपास के निकाले जाने से बड़ी गाड़ियों की आवाजाही से शहर को मुक्ति मिल जाएगी।
शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बढ़ रहे हैं कदम
सचिन की व्यवस्था की बात की जाए तो यहां आईआईएम, आईएचएम, साउथ बिहार सेंटर यूनिवर्सिटी स्थापित है इसी तरह टेक्निकल व वोकेशनल, नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में कई अत्याधुनिक संसाधनों से लेस शिक्षण संस्थान खोले गए हैं और खोले जा रहे हैं इसी तरह कॉम्पिटेटिव परीक्षाओं की तैयारी को लेकर भी देश के नामी- गिरामी प्रतियोगी शिक्षण संस्थान की शाखाएं व फ्रेंचाइजी यहां स्थापित की जा रही है इस कारण आप बच्चों तैयारी के लिए बाहर जाने को बात नहीं है और अब बात रही स्वास्थ्य की तो अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल कैंपस में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल व ड्रामा सेंटर का निर्माण जारी है जल्द ही हैंड ओवर कर दिया जाएगा प्रभावती अस्पताल कैंपस में सिटी हॉस्पिटल का निर्माण कराया जा रहा है।
औद्योगिक कॉरिडोर का बनेगा मुख्यालय
केंद्र सरकार का अमृतसर कोलकाता औद्योगिक गलियारा गया के विकास में एक बड़ा रोल निभाएगा इसका मुख्यालय गया में बनाया जा रहा है इसके अलावे बियाडा की और टेकुना फार्म के अलावा गुरारू चीनी मिल की जगह अधिकृत करें वहां भी कई औद्योगिक के प्लांट के लिए जमीन लीज पर दी जा रही है गुरारू बियाड़ा की भूमि पर एक टेक्सटाइल फैक्ट्री, आइडी फ्लुयूड (स्लाइन का पानी) तैयार करने का प्लांट लगाने की दिशा में काम चल रही है ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी लगभग सभी ब्रांड कंपनियों के शोरूम यहां पर देखने को मिल रही है इसी तरह लगभग हर एक तरह के ब्रांड है के टेक्सटाइल (कपड़े) के शोरूम भी खोले गए हैं।
शहर के साथ-साथ गांव की विकास की हो रही है पहल
शहर के अलावा गांव में भी विकास के काम तेज से हो रही है टोलों को सड़कों से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्रामीण ग्रामीण योजना पर काम हो रही है सुदूर व दुर्गम जागो को सड़कों से जोड़ा जा रहा है जहां का भी नक्सलियों की हनक थी विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नक्सली ग्रस्तें क्षेत्र में कई थाने व सीआरपीएफ, कोबरा के कैंप स्थापित किए गए हैं इसके बाद नक्सलियों के हौसले पस्त पड़ गए हैं, अब सुदूर गांव में भी भाई का वातावरण नहीं रहा।
इन योजनाओं में बदल रही जिले की तस्वीर
गया के फल्गु नदी में पिंडारियों को सालों घर दर्पण के लिए पानी मिले इस ख्याल से गया जी रबर डैम का निर्माण कराया गया है गंगाजलापूर्ति योजना के तहत हर घर तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई है पर्यटनों के ब्राह्मण को ध्यान में रखते हुए सीता कुंड को विकसित करने के साथ फल्गु नदी के पश्चिम घाट पर भी बाईपास से पाथ-वे का निर्माण हो रहा है. प्रेतशिला, ब्रायोनि व ढुंगेश्वरी पहाड़ी पर रोप-वे का निर्माण कार्य चल रहा है जल्द ही पर्यटको यहां सुविधा भी मिलने लगेगी बाईपास पर ब्रह्मवन का निर्माण कराया गया है।
ये भी जरूर पढ़ें >> Jio New Plan : जिओ ने लॉन्च किया ₹51 का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान।।